पश्चिम बंगाल विधानसभा में मीडियाकर्मियों को सत्र शुरू होने के कुछ देर बाद सदन की पत्रकार दीर्घा में प्रवेश नहीं करने के स्पीकर के आदेश के मामले ने तूल पकड़ लिया। विपक्ष ने एक सुर से स्पीकर विमान बनर्जी के फैसले पर सवाल उठाए।
मिली जानकारी के मुताबिक सदन में गुरूवार को स्पीकर ने पहले मीडिया कर्मियों पर उनकी मर्यादा के उल्लंघन का आरोप लगाया। स्पीकर ने कहा कि मीडियाकर्मी सदन में सोते रहते हैं। स्पीकर के आने पर जब सभी मंत्री और विधायक खड़े होते हैं लेकिन मीडिया कर्मी खड़े नहीं होते। यह उनके पद की अवमानना है। बताया जाता है कि इसके बाद उन्होंने पत्रकारों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया।
इधर, मामले में विपक्ष के कड़े विरोध के बाद स्पीकर ने मीडियाकर्मियों को गुरूवार के लिए सदन की कार्रवाई का कवरेज करने की अनुमति दी। विधानसभा सूत्रों के मुताबिक संसदीय कार्यमंत्री पार्थ चटर्जी सदन की कवरेज को आए मीडिया कर्मियों के लिए दिशानिर्देश जारी कर सकते हैं।