Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

मोदी की नई नीतियों से जमाखोरी चरम पर, प्याज-आलू के दाम में लगी आग

-कृष्ण कांत-

आलू के गोदाम भरे पड़े हैं, फिर भी खुदरा आलू 50 से 60 रुपये किलो तक बिक रहा है. उधर, प्याज की कीमत 100 रुपये तक पहुंच गई है.

अलग अलग खबरों का सार यही है कि ये महंगाई नहीं है. ये कालाबाजारी के जरिये जबरन थोपी गई महंगाई है. आलू और प्याज के बढ़े दामों का किसानों को कोई फायदा नहीं मिल रहा है. बिचौलिये ये माल उड़ा रहे हैं. नारे में कहा जा रहा है कि हम बिचौलियों को हटा रहे हैं, ले​किन असल में बिचौलिये चांदी काट रहे हैं.

Advertisement. Scroll to continue reading.

उत्तर प्रदेश से अमर उजाला ने लिखा है कि आलू और प्याज को आवश्यक वस्तु अधिनियम से बाहर करने पर मुश्किलें बढ़ गई हैं. रिकॉर्ड के मुताबिक, कोल्ड स्टोरेज में 30 लाख मीट्रिक टन आलू है. आलू की नई फसल आने तक सिर्फ 10 लाख मीट्रिक टन की खपत होगी. फिर भी दाम आसमान छू रहे हैं.

नये कानून के मुताबिक, अब सरकार इसकी निगरानी नहीं करेगी कि किसने कितना स्टॉक जमा किया है. इससे कालाबाजारी आसान हो गई है. आलू और प्याज के दाम में आग लगी है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

अभी अभी ​तीन कृषि विधेयक पास किए गए थे. कहा गया कि किसानों के हित में हैं.

धान की फसल अभी अभी तैयार हुई है. धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य भी घोषित किया गया है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

लेकिन किसान कौड़ियों के भाव धान बेचने को मजबूर हैं.

दैनिक भास्कर ने लिखा है कि धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1868 रुपए है, लेकिन मध्य प्रदेश के श्योपुर मंडी में 1200 रुपए प्रति क्विंटल का ही भाव मिल रहा है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

पत्रकार ब्रजेश मिश्रा ने लिखा है कि ‘यूपी में धान किसान बदहाल हैं. धान की कीमत कौड़ियों के भाव है. सरकारी क्रय केंद्रों पर दलालों का साया है. किसी को MSP मिल जाये तो किस्मत की बात होती है. धान 800-1000 प्रति कुंतल पर बेचने को बेबस है किसान. भारत समाचार ने हेल्पलाइन शुरू कर रखी है. अब तक 14 हजार शिकायतें मिल चुकी है.’

उत्तर प्रदेश के कई जिलों से एमएसपी पर धान खरीद नहीं होने की खबरें हैं. इसी मुद्दे को लेकर किसानों का आंदोलन चल रहा है. कल दशहरे पर पंजाब और हरियाणा में रावण की जगह प्रधानमंत्री का पुतला जलाया गया.

Advertisement. Scroll to continue reading.

सरकार किसानों से कह रही है कि आपको बरगलाया जा रहा है. हम तो आपको अमीर बनाने का जुगाड़ कर रहे हैं. लेकिन जमीन पर तो वही हो रहा है जिसकी आशंका जताई गई.

जागरण ने मध्य प्रदेश के बारे में खबर छापी है कि मक्का का एमसपी तय नहीं है. किसान औने पौने भाव में मक्का बेचने पर मजबूर हैं. इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, किसानों को मक्के का भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य से 40-50 फीसदी कम मिल रहा है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से खबरें हैं कि मक्का 7 से 9 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.

ये सब देखकर ऐसा महसूस होता है कि हमारी सरकारें किसी संगठित गिरोह की तरह काम कर रही हैं. अमीर लोग चांदी काट रहे हैं और आम जनता की जेब कट रही है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

-आवेश तिवारी-

जमाखोरी : यह आग आलू और प्याज में नहीं मोदी सरकार के पोंछ में लगी है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

याद है न बाबू हरिबंश सिंह जी का खेल? कैसे संसद में कृषि कानून पास किये गए थे? एनडीए ने उस वक्त आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 में भी तमाम विरोध के बावजूद संशोधन कर दिया था जिससे दलहन , तिलहन ,आलू प्याज आवश्यक वस्तुओं की परिधि से बाहर कर दिए गए थे और इनका अनलिमिटेड स्टॉक रखने की छूट दे दी गई थी। तर्क यह दिया गया कि इससे किसानों को फायदा होगा।

सच्चाई यह है कि प्याज के बढ़ते दामों से किसानों को नहीं बिचौलियों , गोदाम संचालकों को फायदा हो रहा है और तो और चूँकि आयात पर छूट दे दी गई है इसलिए पडोसी मुल्कों को फायदा हो रहा है। याद रखिये पाकिस्तान से बड़े पैमाने पर प्याज आयात किया जाता है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

अब सुनिये प्याज पर अधिकारियों के तर्क अधिकारियों का कहना है कि किसानों ने यूरिया का ज्यादा इस्तेमाल कर लिया इसलिए प्याज की शेल्फ लाइफ कम रही और प्याज जल्दी खराब हो गये। जबकि सच्चाई यह है कि प्याज उत्पादक किसानों के पास आज भी पर्याप्त गोदाम नहीं है महाराष्ट्र कर्नाटक में प्याज उत्पादक किसानों के लाखों टन प्याज खराब हो गए। सरकारी गोदामों में भी स्टाक में रखा आधा प्याज ख़राब हो गया ।


1 Comment

1 Comment

  1. चंद्र कुमार तिवारी -महामंत्री, गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन, गाजीपुर उ.प्र.

    October 27, 2020 at 11:09 pm

    गाजीपुर मे बनें पत्रकार भवन कहने के लिए नहीं बनाया गया है उसमें एसोसिएशन से जुड़े सक्रिय पदाधिकारियों ने अपने वर्षों पुराने सपनों को साकार किया है। भवन निर्माण मे आ रहें तरह तरह के अवरोध व व्यवधान को एसोसिएशन के टीम वर्क और एकजुटता के बल बूते दर किनार कर छोटा ही सही पत्रकार भवन का निर्माण किया। इस भवन के निर्माण करने मे सभी सहयोगी एव शुभचिंतकों को पुनः धन्यवाद।
    पत्रकार पूरम के लिए हमारा भगीरथ प्रयास चल रहा है जो समय के गर्भ मे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement