मोहाली (पंजाब) : मोहाली कोर्ट परिसर में तेजाब कांड के दो आरोपियों ने फोटो जर्नलिस्ट पर हमला कर दिया। हिंदी अखबार के इस फोटो जर्नलिस्ट पर हुए हमले के बाद मामले की शिकायत थाना मटौर में की गई है। कोर्ट परिसर में ये हमला आरोपियों ने पुलिस से हाथ छुड़वा कर किया।
जानकारी के मुताबिक रविवार को चार सालों से चले आ रहे तेजाब कांड के दो मुख्य आरोपी हरदीप व जसवंत पेशी के लिए आए थे। पेशी के बाद आरोपी पुलिसकर्मियों के साथ बाहर आए। अचानक पुलिस कर्मचारियों से अपना हाथ छुड़ा लिया। पहले तो ऐसा लगा कि आरोपी वहां से भागने लगे हैं लेकिन उन्होंने पास में ही खडे़ एक फोटो जर्नलिस्ट पर हमला कर दिया। करीब पांच मिनट तक ये सारा सीन चला जिसके बाद आरोपियों को फिर से काबू किया गया। थाना मटौर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
खेल पत्रकार को पितृ शोक
लखनऊ के अंग्रेजी दैनिक ‘द पायनियर’ के खेल पत्रकार मिहिर श्रीवास्तव के पिता उमेश चन्द्र श्रीवास्तव (70) का एक लम्बी बीमारी के बाद दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया । उनके आकस्मिक निधन पर यूपी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन और लखनऊ स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर मृतक की आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की।