PIO TV के चेयरमैन व मैनेजिंग एडिटर मुनीष गुप्ता फारेन करेस्पांडेंट्स क्लब आफ साउथ एशिया (Foreign Correspondents’ Club of South Asia) के नए अध्यक्ष बने हैं. उन्हें भारी मतों से जीत हासिल हुई है.
मुनीष पिछले चार वर्षों से क्लब के मैनेजिंग कमेटी के सदस्य और सेक्रेट्री थे. इस क्लब के सदस्यों में दो सौ से ज्यादा विदेशी पत्रकार हैं. करीब पांच सौ भारतीय पत्रकार हैं. सैकड़ों डिप्लोमेट्स और विशिष्ट लोग भी इसके मेंबर हैं.
अध्यक्ष निर्वाचित हुए मुनीष गुप्ता भौतिकी में स्नातक हैं. मीडिया और मास कम्युनिकेशन विषय से पीजी किया है. अध्यक्ष पद के लिए पंकज यादव ने भी नामांकन किया था लेकिन उन्होंने अपना नामांकन बाद में वापस ले लिया. मुनीष गुप्ता ने
Dr Waiel Awwad को पराजित कर जीत हासिल की.
मैनेजिंग कमेटी के लिए सात पद हैं और कुल सात लोगों ने ही नामांकन किया था इसलिए सातों लोग बिना चुनाव हुए निर्वाचित घोषित कर दिए गए. इनके नाम इस प्रकार हैं-
- Ms. Emily Schmall
- Mr. Sebastien Farcis
- Ms. Ruth Pollard
- Mr. Pankaj Yadav
- Mr. Raghvendra Verma
- Mr. Tawqeer Hussain
- Ms. Elizabeth Divya Puranam
चुनाव अधिकारी अशोक शर्मा थे.