व्यवसायी नवाब आलम ने थानाध्यक्ष से परिवार की रक्षा की लगायी गुहार
नबीनगर (औरंगाबाद). बिहार के दैनिक अखबार हिन्दुस्तान और दैनिक जागरण के नबीनगर प्रखंड (औरंगाबाद) के रिपोर्टर अजय चौबे (हिंदुस्तान) और मयंक पाण्डेय (दैनिक जागरण) पर रंगदारी मांगने, धमकाने और गाली-गलौज करने का आरोप लगाते हुए व्यवसायी नवाब आलम ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है।
नबीनगर निवासी नवाब आलम साधारण व्यवसायी हैं. उन्होंने थानाध्यक्ष से अपने परिवार की रक्षा की गुहार लगायी है। दोनों रिपोर्टर भी नबीनगर निवासी हैं। इससे पहले भी दोनों रिपोर्टर पर प्रखंड क्षेत्र के व्यवसायी, ठेकेदार और डीलर से रंगदारी मांगने के आरोप लगते रहे हैं।
देखें शिकायती पत्र-
