नवीन कुमार ने आजतक न्यूज चैनल को छोड़कर न्यूज एक्सप्रेस ज्वाइन किया था और अब वे न्यूज एक्सप्रेस को अलविदा कहकर न्यूज24 के हिस्से बन गए हैं. डिप्टी एडिटर पद पर न्यूज24 ज्वाइन करने वाले नवीन कुमार वायसओवर और स्क्रिप्ट के उस्ताद माने जाते हैं.
नवीन की आवाज की हूबहू नकल करने वाले कई चैनलों में पैदा हो चुके हैं. इससे पता चलता है कि नवीन की स्क्रिप्टिंग और वायसओवर का अंदाज हिंदी न्यूज चैनलों में सबसे लोकप्रिय है. न्यूज एक्सप्रेस में नवीन ने एंकरिंग भी की. उनका शो ‘राजनीति ब्लैक एंड ह्वाइट’ काफी चर्चित रहा. बताया जा रहा है कि नवीन न्यूज24 में भी एक शो एंकर करेंगे. नवीन कुमार के न्यूज24 ज्वाइन करने की संभावना को लेकर भड़ास पर पहले ही खबर छप चुकी है.
आपको भी कुछ कहना-बताना है तो bhadas4media@gmail.com पर मेल करें.
इसे भी पढ़ सकते हैं…
प्रिय विनोद कापड़ी, आज यह खुला खत लिखने पर विवश हूं….
xxx
आजतक वाले नवीन कुमार के सम्मान में
xxx
नवीन कुमार ने सीधा और सधा निशाना साधा राहुल देव पर
xxx
नवीन कुमार और निखिल दुबे का न्यूज एक्सप्रेस से इस्तीफा, अक्षय गौर की नई पारी, राजेश कुमार ने डे नाइट चैनल छोड़ा
xxx
आईबीएन लोकमत से निखिल वागले और न्यूज एक्सप्रेस से नवीन कुमार का इस्तीफा
xxx