Yashwant Singh : इससे बड़ा और इससे प्यारा कोई धंधा नहीं… नाक रगड़वाओ चाहे चटनी चटवाओ…सब जायज है.. सब मान्य है… भक्त हैं जो सब मान जाते हैं… सो, बाबागिरी का धंधा फलता फूलता रहता है… इसीलिए नया-नया बाबा सब लांच होता रहता है…
बाजार में ताजा-ताजा एक नया बाबा लांच हो गया है… ये वाला बाबा अपने भक्तों से नाक रगड़वाता है… वीडियो देखकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे कि क्या हम लोग वाकई आजाद दिमाग के लोग हैं या बजबजाती हुई गुलाम मानसिकता में पूरा देश जी रहा है… यूट्यूब वीडियो देखें…
भड़ास के एडिटर यशवंत की एफबी वॉल से.
मुफ्त में डोमेन नेम बुक करें… देखें ये वीडियो…