न्यू दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड यानी NDTV के दफ्तर का पता अब शीघ्र ही बदलने वाला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नए साल में एनडीटीवी का दफ्तर नोएडा के सेक्टर 129 में शिफ्ट होने जा रहा है। अभी एनडीटीवी के सारे चैनल ग्रेटर कैलाश स्थित दफ्तर से संचालित होते हैं।
दफ्तर शिफ्ट होने के बाद एनडीटीवी का नया पता Plot No. C3-C, Jaypee Wishtown, Sector 129, Noida, Uttar Pradesh – 201304 होगा। मिली जानकारी के अनुसार एनडीटीवी के इस नए ठिकाने के लिए मैक्स स्कवायर लिमिटेड के साथ हुई डील की सूचना स्टॉक एक्सचेंज को भी दे दी गई है।