आईबीएन-लोकमत के पूर्व संपादक निखिल वागले नए मराठी न्यूज़ चैनल महाराष्ट्र वन के संपादकीय प्रमुख होंगे। वह 1 सितंबर से अपना नया कार्यभार संभाल लेंगे। अक्टूबर तक महाराष्ट्र वन लॉन्च हो सकता है। उनके कई पूर्व सहयोगियों ने आईबीएन लोकमत से इस्तीफा दे दिया है और वे सितंबर के पहले सप्ताह से उनके साथ जुड़ जाएंगे। बताया गया है कि एबीपी माझा और ज़ी 24 तास से भी कई पत्रकार वागले के सहयोगी हो सकते हैं।