नेशनल न्यूज चैनल ‘न्यूज नेशन’ के कई रीजनल न्यूज चैनल ‘न्यूज स्टेट’ के नाम से चलते हैं. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी न्यूज स्टेट चैनल है. इस चैनल के एक रिपोर्टर का आडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. रिपोर्टर महोदय किसी आइसक्रीम वाले से दस हजार रुपए लेने पर अड़े हैं.
आइसक्रीम वाले की तरफ से पहले दो हजार रुपये फिर पांच हजार रुपये आफर किए जाते हैं. रिपोर्टर महोदय समझाते हैं कि उन्हें उपर बॉसेज को पैसे देने होते हैं इसलिए वह दस हजार रुपये से कम नहीं लेंगे.
इन रिपोर्टर का नाम विकास सेन हैं और ये न्यूज स्टेट के लिए पन्ना जिले में रिपोर्टिंग करते हैं. तीन मिनट कुछ सेकेंड के इस आडियो को सुनने से बहुत कुछ समझ में आता है.
ऐसा लगता है कि न्यूज स्टेट इन दिनों पत्रकारिता का कामकाज छोड़कर उगाही के धंधे में लिप्त हो गया है. तभी रिपोर्टर विकास सेन कह रहे हैं कि उन्हें बॉस तक पैसे देने होते हैं. ये भी पता चला है कि खनन माफियाओं से सेटिंग के कारण कुछ जिलों में अवैध खनन की खबरें दिखाई ही नहीं जातीं. ऐसी खबरें ड्राप कर दी जाती हैं.
फिलहाल उगाही का आडियो सुनें-
नीचे क्लिक करें….