दिल्ली : नोएडा बॉर्डर के एमसीडी टोल टैक्स के निकट मयूर विहार इलाके में बुधवार को स्कॉर्पियो कार सवार और ट्रक ड्राइवर ने न्यूज नेशन की विडियो एडिटर चंचल सैनी से पहले बदसलूकी, फिर जमकर मारपीट की। पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना की छानबीन कर रही है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
चंचल सैनी सहकर्मी दिलीप पांडे के साथ नाइट शिफ्ट खत्म कर कार से सुबह साढ़े छह बजे अपने घर लक्ष्मी नगर जा रही थीं, तभी दिल्ली यूपी बॉर्डर स्थित टोल टैक्स के पास रेत से भरे ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मारने की कोशिश की। इसके बाद ट्रक ड्राइवर धमकी देकर आगे निकल गया और फोन कर अपने सहयोगियों को बुला लिया।
इसके बाद मौके पर पहुंचे स्कॉर्पियो सवार ने उनकी कार आगे अपनी गाड़ी लगा दी। उतर कर वह चंचल सैनी से बदसलूकी करने लगा। इस बीच ट्रक ड्राइवर भी घटनास्थल पर आ धमका और दोनों ने चंचल सैनी तथा और दिलीप पांडेय से जमकर मारपीटी की। इसके बाद मौके से भाग गए। गाड़ी नंबर के आधार पर एक आरोपी रवि को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।