लखनऊ : शकुंतला पुनर्वास विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति निशीथ राय पर फर्जी दस्तावेज के आधर पर नौकरी पाने के आरोप में एफआईआर दर्ज हुई। 420 सहित कई गंभीर धाराओं में हसनगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।
पूर्व कुलपति और डेली न्यूज़ एक्टिविस्ट अख़बार के मालिक डाक्टर निशीथ रॉय बुरी तरह फँस गए हैं। जाँच से पता चला है कि उन्होंने अपने शैक्षणिक दस्तावेज़ों में हेरफेर कर नौकरी पाई।
इस बाबत जाँच का कार्य कई स्तरों पर हुआ, जिसका एफआईआर में उल्लेख है। राज्यपाल की मंज़ूरी के बाद निशीथ राय के ख़िलाफ़ लखनऊ के हसनगंज थाने में चार सौ बीसी समेत कई धाराओं में मुक़दमा दर्ज किया गया है।
देखें एफआईआर की कॉपी जिसमें पूरी कहानी विस्तार से वर्णिंत है-
इस पूरे मामले पर निशीथ राय का पक्ष पढ़ने के लिए क्लिक करें-