खबर है कि वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश अश्क को कशिश न्यूज़ चैनल ने राँची में सम्पादक के रूप में तैनात किया है. ओम प्रकाश अश्क कई अखबारों में वरिष्ठ पदों पर काम कर चुके हैं.
टोटल टीवी के आउटपुट से कई लोगों के जाने के बाद आउटपुट हेड राजेश रतूड़ी ने आउटपुट के शिफ्ट इंचार्ज के रूप में राहुल शर्मा को जिम्मेदारी दी है। टोटल टीवी की लॉंचिंग टीम का हिस्सा रहे और करीब 20 वर्ष तक रिपोर्टिंग करने वाले राहुल शर्मा को आउटपुट का शिफ्ट इंचार्ज बनाया है। राहुल शिफ्ट इंचार्ज होने के साथ-साथ आउटपुट में रनडाउन की जिम्मेदारी भी देख रहे हैं। पिलहाल राहुल को आउटपुट के प्रोड्यूसर्स, पीसीआर में सीजी, पैनल के अलावा एंकर्स की शिफ्ट की जिम्मेदारी दी गई है।
राहुल शर्मा 2005 में टोटल टीवी की लांचिंग के समय इस चैनल से जुड़े थे। उससे पहले अमर उजाला गाजियाबाद और बुलंदशहर में क्राइम रिपोर्टर के रूप में कई साल तक सेवा दी थी। राहुल ने गाजियाबाद से प्रकाशित दैनिक भावी सत्ता, दैनिक अथाह और नोएडा से प्रकाशित दैनिक चेतना मंच को भी अपनी सेवाएं क्राइम रिपोर्टर के रूप में दी थी। पिछले करीब तीन वर्ष से वे रिपोर्टिंग छोड़कर टोटल न्यूज में आुटपुट में कार्यरत हैं।