केसर सिंह, शरद दत्त, विधू शेखर और उदय सिन्हा के खिलाफ नोटिस जारी

Share the news

: उड़ीसा में भी विधु शेखर और केसर सिंह पर केस, अनशन कर रहे संजय कुमार की हालत खराब : पी7 न्यूज सैलरी विवाद की आंच उड़ीसा तक जा पहुंची है। जिस तरह से चिटफंड कंपनी पीएसीएल के पीड़ित लोग पूरे देश से सामने आ रहे हैं, उसी तरह पीबीसीएल के न्यूज़ चैनल पी7 से जुड़े पीड़ित पत्रकार भी देश भर से अपने हक की आवाज़ उठाते नज़र आ रहे हैं। पी7 चैनल मुख्यालय नोएडा में सैकड़ों पत्रकार कई दिनों से अपने हक के लिए डेरा डाले हैं। वहीं उड़ीसा में भी पत्रकारों ने पी7 न्यूज़ चैनल के खिलाफ लेबर कोर्ट में मामला दाखिल कर दिया है।

लेबर कोर्ट की ओर से कंपनी के डायरेक्टर केसर सिंह, शरद दत्त और ग्रुप एचआर हेड विधू शेखर और एडिटोरियल हेड उदय सिन्हा के खिलाफ नोटिस जारी कर सभी पत्रकारों का बकाया चुकता करने का नोटिस जारी किया गया है। नोएडा सेक्टर 57 स्थित पी7 न्यूज़ के परिसर में पत्रकार संजय कुमार का आमरण अनशन जारी है। सुबह-सुबह संजय कुमार की तबीयत खराब हुई थी। डॉक्टर से परामर्श के उपरांत जबरन उन्हें दवा दी गई है जिससे उनकी स्थिति स्थिर हुई लेकिन शाम होते होते उनका स्वास्थ्य फिर गिरने लगा है। बावजूद इसके संजय कुमार ने अस्पताल जाने से इनकार कर दिया है। आंदोलनकारी पत्रकारों का कहना है कि संजय की इस हालत का ज़िम्मेदार पी7 मैनेजमेंट है। हालांकि आज भी कुछ लोगों का छुटपुट पैसा आया है। लेकिन आंदोलनकारी पत्रकारों का कहना है कि सभी का पैसा आने तक वो यहां से हटने वाले नहीं।



भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

भड़ास वाट्सएप नंबर- 7678515849



Comments on “केसर सिंह, शरद दत्त, विधू शेखर और उदय सिन्हा के खिलाफ नोटिस जारी

  • ramankabaap says:

    अगर वेतन लेने की इतनी ही चिन्ता है तो रमन पांडे क्यों नहीं आमरण अनशन करता, उसने किसी दूसरे व्यक्ति को क्यों मुर्गा बनाया हुआ है, यानी कुर्बान होगा संजय और बाद में मलाई खाएगा रमन पांडे, रमन पांडे तो न्यूज़ डेस्क का हेड रहा है, और हेड होने के नाते ये उसका फर्ज बनता है कि पहले वो आमरण अनशन करे,

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *