विदिशा : पत्रकार संजय भार्गव के साथ बदसलूकी करने वाले पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया गया है। जानकारी के अनुसार 27 मार्च को जुलूस के कवरेज के दौरान पुलिस ने पत्रकार से बदसलूकी करते हुए उनके खिलाफ ही एफआईआर दर्ज कराई थी। सीएसपी नागेंद्र पटेरिया ने बताया कि एसआई एचएस राजावत, एसआई वीरेंद्र सेन, प्रधान आरक्षक मानसिंह यादव और आरक्षक शाजिद खान को लाइन अटैच कर दिया गया है।