बताइए, अब तो पत्रकारों से भी रंगदारी मांगे जाने लगी है. वो भी दस-पांच हजार रुपये नहीं बल्कि पूरे के पूरे दस लाख रुपये. मामला यूपी के गाजीपुर जिले का है. हिन्दी सांध्य दैनिक समाचार पत्र सन्मार्ग से जिले के मान्यता प्राप्त पत्रकार से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी गयी है. न देने पर जान से हाथ धो बैठने की धमकी दी गई है.
जिस मोबाइल नंबर से रंगदारी मांगी गई है, वो 9451866800 है. जिन फोन पर बदमाश ने कॉल करके रंगदारी मांगी, वो 7394070933 है. इस नंबर पर शाम 5:15 पर फोन आया.
धमकी देने वाले बदमाश ने अपना नाम शिवा बिन्द बताया. पुलिस के रिकार्ड में शिवा बिन्द एक शातिर शूटर है. यह जिले के कई डाक्टरों से फिरौती के लिए पहले भी फोन कर चुका है. वह यूको बैंक से 25 लाख रुपये के लूटकाण्ड में पूर्वांचल का शातिर वांछित अपराधी है।
पुलिस ने रिपोर्ट लिखकर अपराधी की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक गाजीपुर सुभाष चन्द्र दुबे ने जल्द से जल्द पूरे मामले को अंजाम पर पहुंचाने का भरोसा पत्रकारों को दिया है.
नीचे जो वीडियो है उसमें पीड़ित पत्रकार अनिल उपाध्याय और गाजीपुर के पुलिस कप्तान सुभाष चंद्र दुबे अपनी अपनी बात रख रहे हैं. देखने के लिए नीचे क्लिक करें…
गाजीपुर से चन्द्र कुमार तिवारी की रिपोर्ट. संपर्क : 7706052120