पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय लोगों को पुरस्कृत करने की योजना प्रेस कौंसिल आफ इंडिया की तरफ से लांच की गई है. आपको बस करना ये है कि नेशनल अवॉर्ड्स 2017 के लिए आवेदन कर दें. पुरस्कार के लिए वर्किंग जर्नलिस्ट और फ्रीलान्सर दोनों आवेदन कर सकते हैं. प्रेस काउंसिल की वेबसाइट पर जाकर इस बारे में जारी विज्ञापन को देखें. यहां एंट्री फॉर्म, डिक्लेयरेशन फॉम, रूल्स रेगुलेशन आदि की जानकारी मिलेगी. काउंसिल की तरफ से ये एवार्ड अच्छे मीडियाकर्मियों को प्रोत्साहित करने के मकसद से दिया जाता है. एवार्ड के लिए कुल पांच कैटगरी है जो यूं है :
1: पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिए राजा राम मोहन राय नेशनल अवॉर्ड
2: ग्रामीण पत्रकारिता और विकासपरक रिपोर्टिंग
3: खोजपरक रिपोर्टिंग
4: फोटो पत्रकारिता- इसे दो कैटेगरी में बांटा गया है।
(a) : सिंगल न्यूज पिक्चर
(b) : फोटो फीचर
5: बेस्ट न्यूजपेपर्स आर्ट- इस कैटेगरी में अखबार में प्रकाशित कार्टून्स, कैरिकेचर और इलस्ट्रेशन को शामिल किया गया है।
प्रेस काउंसिल की साइट पर जाकर अन्य जानकारी पाने और आवेदन करने के लिए नीचे क्लिक करें :
http://presscouncil.nic.in/Content/NewDetails/706_7_WhatnewdDetails.aspx