Shahnawaz Malik : उन्होंने पंचगव्य से बनी औषधियों से अपना कैंसर ठीक करने का दावा किया तो लाखों भोपालियों ने उन्हें संसद पहुंचा दिया.
आज यह आदमी पॉल्यूशन से मुक्ति के लिए गाय के ऑक्सीजन से बनी पंचगव्य धूप ऑनलाइन बेच रहा है.
इसको मालूम है कि पंचगव्य धूप ख़रीदने वाले लाखों में हैं.
यही पंचगव्य धूप अगर गुजराती के हाथ लग जाए तो 40 फ़ीसदी देशवासी दौड़कर ख़रीदेंगे.
बेवजह ईवीएम को कोसना छोड़िए.
पत्रकार शाहनवाज मलिक की एफबी वॉल से.
जाने-माने हास्यकवि संपत सरल ने सुदर्शन न्यूज चैनल के मालिक द्वारा अपने बेटे को बड्डे पर दी गई विश को रीट्वीट करते हुए क्या लिखा है, पढ़ें-