रविशंकर उपाध्याय-
आज बिहार में प्रभात खबर अखबार के 27 साल पूरे हो रहे हैं। इस वार्षिकोत्सव पर प्रभात खबर परिवार के सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।

प्रभात खबर परिवार के साथ मेरा भी पुराना संबंध रहा है। इस अखबार में बतौर संवाददाता से वरीय संवाददाता का सफर पूरा हुआ था। जागरण, हिंदुस्तान के बाद प्रभात खबर मेरा अंतिम अखबार रहा, जहां विविध विषयों पर काम करने का अवसर मिला।
मेरी पहचान में प्रभात खबर का बड़ा योगदान रहा है। यह अखबार बिहार में शतायु हो, इसकी कामना है।