
प्रभु चावला लंबे वक्त बाद इंडिया टुडे समूह में वापस आ गए हैं. उन्हें टीवी टुडे नेटवर्क का एडिटोरियल कंसल्टेंट बनाया गया है.
इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी की तरफ से जारी एक लेटर में कहा गया है कि प्रभु चावला फिर से वीकली शो ‘सीधी बात’ को होस्ट करेंगे. जरूरत पड़ने पर उनकी विशेषज्ञता का आजतक पर प्रसारित होने वाले पोलिटिकल डिबेट में उपयोग किया जाएगा.
इंडिया टुडे ग्रुप में प्रभु चावला की नई पारी 1 दिसंबर 2020 से शुरू होगी.
4 दशकों से मीडिया में सक्रिय प्रभु चावला आजतक छोड़ने के बाद न्यू इंडियन एक्सप्रेस और संडे स्टैंडर्ड से जुड़ गए थे. यहां वो एडिटोरियल डायरेक्टर थे.
पिछली दफे जब वे इंडिया टुडे ग्रुप में थे तो उनका पद ग्रुप एडिटोरियल डायरेक्टर और एडिटर का था.
प्रभु चावला को वर्ष 2003 में पदम भूषण से सम्मानित किया गया.
One comment on “प्रभु चावला की इंडिया टुडे ग्रुप में वापसी, फिर करेंगे ‘आजतक’ पर ‘सीधी बात’”
प्रभु चावला का शो सीधी बात बचपन मे देखा करता था। अब पुनः देखने का अवसर मिलेगा। बेबाक सवालों के लिये जाने जाते है प्रभु जी