विवेक शुक्ला-

‘प्रेस की आजादी’ पर आज प्रेस क्लब में दि वायर के एडिटर सिद्धार्थ वरदराजन् और एडिटर्स गिल्ड के अध्यक्ष अनंत नाथ बोले। मौका था नेशनल प्रेस दिवस का। इस कार्यक्रम को Accredited Journalists Association ने प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के के साथ मिलकर आयोजित किया था।
सिद्धार्थ वरदराजन् ने तमाम उदाहरणों के जरिए बताया कि किस तरह से केन्द्र और कई राज्य सरकारें मीडिया के सामान्य कामकाज पर बाधा खड़ी करने लगी हैं। उनका कहना था कि पत्रकारों को प्रेस की आजादी पर हो रहे हमलों का मिलकर मुकाबला करना होगा। इस पर सब एक राय थे।

कार्यक्रम के दूसरे भाग में ललित वत्स, कमलजीत सिंह और इरा झा को सम्मानित किया गया। ललित जी और कमलजीत जी दशकों से राजधानी में जनपक्षीय पत्रकारिता कर रहे हैं। ललित जी बेखौफ क्राइम रिपोर्टर हैं। ये दोनों मित्र टाइम्स ग्रुप में हैं।
कमलजीत जी ने टाइम्स ग्रुप में लेबर के रूप में भी काम किया। वे आगे चलकर इसी ग्रुप में फोटो जर्नलिस्ट बने। इन सब के साथ आपके दोस्त को भी सम्मानित किया गया। आपके अपने जब आपके काम को सराहते हैं तो अच्छा लगता है।
बेशक, आज के सफल कार्यक्रम के लिए विजय शंकर चतुर्वेदी और सुनील नेगी को क्रेडिट देना होगा। इन दोनों की सरपरस्ती में सारा आयोजन सफल रहा जिसमें बड़ी संख्या में नए-पुराने अखबारनवीस मौजूद थे।