खबर है कि न्यूज वर्ल्ड इंडिया से राधेश्याम राय ने इस्तीफा देकर नई पारी की शुरुआत सहारा मीडिया के साथ की है. राधेश्याम राय पहले भी सहारा ग्रुप में रह चुके हैं. अजय मिश्रा भी सहारा ग्रुप से जुड़ गए हैं.
बताया जाता है कि इन दोनों को सुमित राय सहारा में ले आए हैं. अजय मिश्रा पहले पत्रकार थे, बाद में सुमित राय के सहायक बन गए थे. इसके बाद वे सहारा से कार्यमुक्त हो गए. उनकी दुबारा वापसी हुई है.