Connect with us

Hi, what are you looking for?

उत्तराखंड

दिल्ली को गरियाने वाले राजीव नयन बहुगुणा जब राजधानी आए यशवंत से मिलने तो लिफ्ट में फंस गए, पढ़िए एक अर्धसत्य!

Yashwant Singh : वे दिल्ली को जब तब गाली देते रहते हैं। कंक्रीट, पोल्यूशन, असभ्यता, संवेदनहीनता, व्यभिचार, लूट, शोषण, बर्बरता आदि के आरोप फेसबुक पर लिख लिख के दिल्ली और दिल्ली वालों को निकृष्टतम साबित करते रहते हैं।

Advertisement. Scroll to continue reading.

नकचढ़ी दिल्ली ने उनकी बात को दिल पर ले लिया। वे जब पूरा देश घूम के आखिर में दिल्ली आए तो इस शासकों वाले शहर ने उन्हें सबक सिखाने की ठानी। हुक्म तामील हो चुका था। गुप्तचरों ने दरो-दीवाल तक के कान में इस नाफ़रमान शख्स के खिलाफ जारी राजाज्ञा फुसफुसा दिया था।

ऐसे में वो ज्यों आए और अपनी मिट्टी से उखड़ कर दिल्ली के गमलों में रोपे गए निर्वासित मित्रों द्वारा आयोजित स्वागत महफ़िल में शामिल होने के लिए दल बल के साथ कूच किए, सत्ताधीशों ने रिमोट दबा दिया। लिफ्ट 13वीं 14वीं मंज़िल के बीच यस मैन बनकर खड़ी हो गई।

Advertisement. Scroll to continue reading.

विद्रोही कब्ज़े में आ चुके थे। उन्हें लिफ्ट समेत दीवारों में चुनवाया जाना था। लेकिन पहाड़ की इस पवित्र विद्रोही आत्मा ने झोले में रखी बासुरी निकाली और होठों से कुछ मंत्र फूंके। आवाज़ ने प्रकाश की स्पीड धारण कर सीमा पर वेश बदल भेड़ चराते जनता के सिपाहियों को संदेश गुनगुनाया। फौरन एक दल ने कूच किया, सेक्युरिटी गार्ड्स का रूप धर।

बागी सिपाही आ चुके थे। इनने लिफ्ट को निर्वस्त्र किया। पूरी रात अपनी सुरक्षा में महफ़िल कराई और सुरा पान मिश्रित संगीत को निर्बाध चलने की गारंटी की। सुबह सारा विद्रोही जत्था घेरा बनाकर अपने देवता को सकुशल पहाड़ों की ओर लेकर उड़ चला। जाते जाते धमका गए- जल्द ही अपने लाखों आदमी भेजेंगे, ए दिल्ली तेरी छाती पर मूंग दलने के वास्ते!

Advertisement. Scroll to continue reading.

वे Rajiv Nayan Bahuguna हैं। इन्हीं की उसी धमकी के बाद कल इत्ते सारे किसान दुर्दांत दिल्ली के सीने पर हिक भर मच मच किए थे।

देवता कहते हैं, ये तो अभी कुछ न था। दिल्ली एक दिन अपने पापों से नष्ट होगी, ये एक शफ़्फ़ाफ़ दिल को दुखाने की बददुआ है!

Advertisement. Scroll to continue reading.

तस्वीरें गवाह हैं, दिल्ली दरबार रचित-कृत छल से राजीव जी के सकुशल बच निकलने की!

(ये वृत्तांत एक सच्ची घटना पर आधारित है. साक्षी अपन खुद भी रहे हैं. तस्वीरें मैंने खुद अपने मोबाइल से ली हैं. पवित्र आत्माओं का साथ हमेशा आपको उदात्त करता है, मुश्किलों से बचाता है, चमत्कृत करता है. इसलिए दिल्लीवाला नहीं, दिलवाला बनिए.)

Advertisement. Scroll to continue reading.

ये है तत्कालीन घटनाक्रम पर राजीव नयन बहुगुणा जी का फेसबुकी स्टेटस….

भड़ास के एडिटर यशवंत सिंह की एफबी वॉल से.

Advertisement. Scroll to continue reading.

इसे भी पढ़ें….

किसान विरोधी पत्रकारों से अपील, वायरल हो चुके इस कार्टून व परचे को न देखें-पढ़ें!

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास तक खबर सूचनाएं जानकारियां मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group_one

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement