पत्रकारिता क्षेत्र का प्रतिष्ठित पुरस्कार रामनाथ गोयनका एक्सीलेंस इन जर्नलिज्म अवॉर्ड्स का एलान हो चुका है. नई दिल्ली के आईटीसी मौर्या होटल के कमल महल ऑडिटोरियम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में कार्यक्रम का आयोजन हुआ.
देखें किस कैटेगरी में किसने मारी बाजी…
फीचर राइटिंग में इस बार द प्रिंट की वंदना मेनन और इंडिया टुडे के राज चेंगप्पा को सम्मानित किया गया.
फॉरेन कोरेस्पोंडेंट कवरिंग इंडिया में इस बार द वाशिंगटन पोस्ट के जोआन स्लेटर और निहा मसीह को सम्मानित किया गया.
फोटो जर्नलिज्म में पीटीआई के गुरिंदर ओसान और द इंडियन एक्सप्रेस के अभिनव साहा को सम्मानित किया गया.
स्पोर्ट्स जर्नलिज्म में इंडियन एक्सप्रेस के महेंदर सिंह मनराल और मिहिर वसवदा के अलावा एंड्रीयू अमसन को भी अवार्ड मिला है.
रिपोर्टिंग ऑन गवर्नमेंट एंड पॉलिटिक्स में इंडियन एक्सप्रेस की रितिका चोपड़ा और द न्यूज़ मिनट के प्रजव्वल बिष्ट को अवार्ड मिला है.
खोजी पत्रकारिता कैटेगरी में लोकसत्ता के देवेश कुमार, अरूण गोंडेन और टीआरटी वर्ल्ड के जोया हुसैन व हीरा रिजवान को सम्मानित किया गया.
बिजनेस और इकोनॉमिक जर्नलिज्म कैटेगरी में रायटर्स के आदित्य कालरा, स्टीव स्टेकलॉ और द इकोनॉमिक टाइम्स के त्वेश मिश्रा को अवार्ड दिया गया है.
इनवायरमेंट और साइंस-टेक्नोलॉजी रिपोर्टिंग कैटेगरी में हिंदुस्तान टाइम्स की जयश्री नंदा और न्यूजलॉन्ड्री के बसंत कुमार व आयुष तिवारी को सम्मानित किया गया.
ब्रॉडकास्ट कैटेगरी में न्यूजलॉन्ड्री के लिए काम कर रहे पत्रकार हृदयेश जोशी को बेस्ट रिपोर्टिंग सम्मान दिया गया है. बीबीसी के जुगल पुरोहित को भी इसी कैटेगरी अवार्ड से सम्मानित किया गया है.
अनकवरिंग इनविजिबल इंडिया कैटेगरी में फिफ्टीटू.इन की मोनिका झा और द इंडियन एक्सप्रेस की रूपसा चक्रवर्ती को अवार्ड मिला है.
रीजनल लैंग्वेज में इस बार मथ्रूभूमि डेली की शबीथा एमके और कन्नडा प्रभा डेली के आनंद मधुसूधन सोवडी को सम्मानित किया गया है.
प्रिंट कैटेगरी में बीबीसी की कीर्ती दुबे और आनंद चौधरी को सम्मानित किया गया है.
अवार्ड समारोह में बतौर चीफ गेस्ट नितिग गडकरी ने उपस्थिति दर्ज कराई. पिछली बाद सीजेआई डी वाई चंद्रचूड ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई थी.
चैयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर विवेक गोयनका ने कहा, “मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि ये दिन एक्सप्रेस ग्रुप के लिए बेहद खास है. रामनाथ गोयनका की सख्शियत तो हमें प्रेरित करती ही रहती है, साथ ही पत्रकारिता की दिशा भी तय करती है.”