हर्ष देव-
पत्रकार राणा अयूब को निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए 2022 का अंतरराष्ट्रीय जॉन ऑबुशन पुरस्कार दिया गया है। स्वतंत्र पत्रकारिता को सम्मानित करने वाला यह अमेरिका का सर्वोच्च पुरस्कार है।
उन्होंने पहली बार किसी भारतीय को मिला यह पुरस्कार जेलों में क़ैद पत्रकारों को समर्पित किया है। “भारत में पत्रकारिता के लिए यह अग्नि परीक्षा की समय है। मैं इसको अपने साथियों- ज़ुबैर, सिद्दीक़ कप्पन और आसिफ़ सुल्तान को समर्पित करती हूँ।”
गुजरात की 2002 की हिंसा पर राणा अयूब एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ी पुस्तक भी लिख चुकी हैं।