परवेज़ मुशर्रफ को अब से कुछ घंटे पहले दुबई के अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती किया गया है. वे खड़े नहीं हो सकते. रीढ़ की हड्डी डैमेज हो चुकी है. बहुत दिनों तक उनकी बीमारी छिपाई गयी. बस यही कहा गया, उन्हें “रेयर बीमारी” हो गयी है.
आज जानकारी मिली, परवेज़ मुशर्रफ को ऐमाइलोयडोसिस है. यह तब होता है जब एमाइलोयड नामक असामान्य प्रोटीन उत्तक अंगों में जमा होने लगता है। ऐमाइलोयडोसिस की वजह से हड्डियां डैमेज हो जाती हैं. शरीर के दूसरे अंग ख़राब हो सकते हैं.
मुशर्रफ़ का जन्म दिल्ली के दरियागंज में हुआ था। परवेज़ मुशर्रफ जब तानाशाह थे, उनकी तूती बोलती थी. कुदरत का कह नहीं सकते, कब किसका बुरा वक़्त शुरू हो जाये.
सोशल एक्टिविस्ट पुष्प रंज की रिपोर्ट.