
इंडिया न्यूज़ से जानकारी सामने आ रही कि लगभग एक वर्ष से कार्यरत एसोसिएट प्रोड्यूसर रवि पाण्डेय ने संस्थान को अलविदा कह दिया है। अब वो चैनल इंडिया डेली लाईव में दिखेंगे। वो यहां पर बतौर एसोसिएट प्रोड्यूसर इनपुट डेस्क पर भूमिका निभाएंगे।
इसके पहले वो न्यूज़ वन इंडिया, एपीएन न्यूज़, लाईव टूडे समेत कई दिग्गज संस्थानों में कार्यरत रहे हैं। चैनल से अलविदा के समय उन्होंने संस्थान के संपादक अरविंद चतुर्वेदी का विशेष आभार जताते हुए इंडिया न्यूज़ के सभी इनपुट-आउटपुट की टीम रिपोर्टर समेत सभी के सहयोग को लेकर धन्यवाद दिया।