रवि शंकर सिंह ‘दैनिक भास्कर’ रांची पहुंचे, महेंद्र अवधेश ने ‘देश रोजाना’ को गुडबाय कहा

Share the news

रवि शंकर सिंह ने दैनिक भास्कर, रांची के साथ नई पारी की शुरुआत की है. वे इससे पहले प्रभात खबर, रांची में सीनियर चीफ कापी राइटर के पद पर कार्यरत थे. प्रभात खबर में जून 2016 से सितंबर 2023 तक उन्होंने कार्य किया.

इससे पहले रवि हिंदुस्तान पटना में सीनियर सब एडिटर के पद पर कार्यरत थे. जनवरी 2012 से मई 2016 तक हिंदुस्तान में रहे थे. उससे पहले 2008 से अक्टूबर 2011 तक आईनेक्स्ट रांची और आईनेक्स्ट जमशेदपुर की लांचिंग टीम के सदस्य रहे.

महेंद्र अवधेश ने देश रोजाना, फरीदाबाद (हरियाणा) में बतौर चीफ सब एडिटर अपनी पारी बीते 06 सितम्बर को समाप्त कर दी। 15 सितम्बर को इन्होंने इस्तीफा भी व्हाट्सएप के माध्यम से संपादकीय प्रभारी को भेज दिया।

महेंद्र अवधेश कहते हैं कि साढ़े आठ महीने का यह सफर कई मायनों में उनके लिए महत्वपूर्ण रहा। बहुत कुछ नया सीखा, जो उन्होंने अपने 28-29 साल के करियर के दौरान पहले कभी नहीं सीखा। सबसे बड़ा सबक लोगों का स्वभाव परखने की समझ हासिल करना रहा। और, यह उनके करियर की सबसे छोटी पारी रही। बहुत-बहुत आभार आर. प्रहरी मल्टीमीडिया प्रा. लिमिटेड का… सहयोगियों को धन्यवाद.

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *