अर्णब गोस्वामी के रिपब्लिक भारत चैनल में घमासान मचा हुआ है. गुलामी के बांड पर जबरन साइन कराए जाने के खिलाफ लोग इस्तीफे दे रहे हैं. अब तक पंद्रह से ज्यादा लोग संस्थान को छोड़ चुके हैं.
यही नहीं, अर्नब ने अब लोगों को सेलरी रोक दी है ताकि आर्थिक दबाव में लोग गुलामी के बांड पर साइन करने को मजबूर हो जाएं.
खबर है कि तीन अन्य मीडियाकर्मियों ने भी इस्तीफा दे दिया है. ये तीनों एंकर हैं.
एंकर निधि चतुर्वेदी और रवि मिश्रा ने अर्नब के संस्थान को गुडबाय बोला है. वहीं एंकर आशुतोष चतुर्वेदी ने भी गुलामी के बांड से दूरी बनाते हुए अपना त्यागपत्र भेज दिया है.
पूरे प्रकरण को समझने के लिए इन्हें भी पढ़ें-