लखनऊ से खबर है कि कल एक सहारा कर्मी ने अलीगंज स्थित सहारा इंडिया टॉवर के नौवें तल्ले से कूदकर जान दे दी. बताया जाता है कि यह कर्मचारी सहारा की नीतियों से परेशान था. सेलरी न मिलने से लेकर अन्य किस्म की प्रताड़नाओं से आजिज आकर उसने जान दे दी. इस सुसाइड प्रकरण की चर्चा न हो और मीडिया में खबरें न छपे, इसके लिए सहारा प्रबंधन ने जमकर मेहनत की.
सुसाइड करने वाले कर्मचारी का नाम अनुज कुमार कुदेशिया बताया जाता है. वह सहारा वेलफेयर फाउंडेशन में कार्यरत था. सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने भी इस सुसाइड प्रकरण को गोपनीय ढंग से हैंडल किया.
सहारा से त्रस्त होकर कई कर्मचारी पहले भी जान दे चुके हैं. सेलरी न मिलने के कारण भी कई सहारा कर्मियों की बीमारी और भूख से मौत हो चुकी है. चर्चा है कि सहारा समूह बुरे दिनों से गुजर रहा है लेकिन सहारा के शीर्ष पदाधिकारियों की शाहखर्ची में कोई कमी नहीं है. सारा ठीकरा आम सहारा कर्मी पर फोड़ा जा रहा है. यही वजह है कि सहारा में कार्यरत लोग अब कुंठित और अवसादग्रस्त हो चुके हैं.
इसी डिप्रेशन में कल एक सहारा कर्मी ने सुसाइड कर लिया. सहारा वेलफेयर फाउंडेशन में कार्यरत अनुज कुमार कुदेशिया द्वारा सहारा टावर के नौवें तल्ले से कूद जाने के बाद सहारा प्रबंधन के लोग उसे फौरन सहारा अस्पताल ले गए लेकिन कुछ देर जिंदा रहने के बाद मौत हो गई.