हम सहारा इंडिया परिवार के पीड़ित कर्मचारी हैं जो मुंबई के गोरेगांव कार्यालय में कार्यरत हैं. सहारा के पीड़ित हम इसलिये हैं कि पिछले लंबे समय से हम आधी अधूरी तनख्वाह में निर्वहन कर रहे हैं और उसमें ६ महिनों का तनख्वाह बकाया है. सहारा इंडिया में पहली कर्मचारी यूनियन का गठन मुंबई में हो चुका है जिसका नाम सहारा इंडिया कामगार संगठना है. प्रबंधन के लाख दावों और झूठे आश्वासनों के बाद भूखे परिवार के दर्द ने हमें मजबूर कर दिया कि हम संगठन के तहत झूठ के पुलिंदों की खिलाफत करें. हमारे दर्द को दबाने के लिए मुंबई में प्रबंधन ने तथाकथित अधिकारियों की टीम खड़ी रखी है जो झूठे आश्वासन, धमकी देना और स्थानांतरण करने की बातें कहते हैं. लेकिन इस तानाशाही से पीड़ित करीब दो सौ लोगों का सब्र आखिरकार टूट गया और लोग गोरेंगाव पुलिस थाने में पहुंचे, चुंकि बातें तनख्वाह की थी इसलिए पुलिस ने हमारी शिकायत को श्रम आयुक्त के पास भेज दिया.
श्रम आयुक्त के कार्यालय के निर्देशों के अनुसार हमारी टीम ने काम शुरू किया और अपने ऊपर हो रहे अन्याय की आवाज़ को मुखर कर रहे हैं. सहारा इंडिया के प्रबंधन में तथाकथित वरिष्ठ श्रम कार्यालय में तलब किये गए थे जहां उन्होंने लोगों की बकाया तनख्वाह और हर महीने कम से कम अस्सी प्रतिशत तनख्वाह देने को कहा गया, लेकिन अफसोस पहली बार ही प्रबंधन फेल हो गया. अब अगली सुनवाई ७ सितंबर को है, जहां यह तथाकथित वरिष्ठों को जवाब देना है. इस दौरान हमारे संगठन को इन तथाकथित वरिष्ठों ने धमकी देना शुरू कर दिया है. जिसकी शिकायत हमने लाचार होकर गोरेगांव पुलिस थाने में किया है.
हमारे हालातों को भड़ास फॉर मीडिया बुलंद करता रहा है इसलिए धन्यवाद लेकिन मैं आपका ध्यान आकर्षित उन कर्मचारियों की तरफ करना चाहता हूं जिनकी तनख्वाह पंद्रह हजार के इर्द-गिर्द है और प्रबंधन उन्हें मात्र आधी तनख्वाह दे रहा है. आखिर सात हजार रूपये में और वह भी चार महीने में एक बार दिये जाने पर हम कैसे अपने परिवार का भरण पोषण करें यह सबसे बड़ा संकट था, जिसके लिए हमने अपने प्रबंधन से जुड़े सभी अधिकारियों को पत्र लिखा, बात की लेकिन मुंबई में बैठे झूठे तथाकथित वरिष्ठों ने हमें नौकरी छोड़ने की बात कही. हम उसके लिए भी तैयार थे लेकिन हमारी तनख्वाह, पीएफ, ग्रेच्युटी और आगे की सर्विस के बारे में कुछ बोलने से बचते रहे.
जब हम संख्याबद्ध होकर अपनी पीड़ा बताने गए तो उल्टा कारवाई करने की धमकियां मिलने लगीं. सहारा कामगार संगठन के अध्यक्ष के रूप में हम अब आरपार की लड़ाई लड़ने को मजबूर हैं. हम भूखों मर रहे हैं जबकि प्रबंधन के नाम पर एचआर हेड काशिनाथ झा को फोर्ड इको स्पोर्ट गाड़ी दी जा रही है, इससे गदगद झा कर्मचारियों को धमकी दे रहा है. इसी प्रकार सभी वरिष्ठ अय्याशी में लगे हैं कंपनी से यह पेट्रोल, घर के बिजली बिल, फोन, मोबाईल बिल, खाने का खर्चा ले रहे हैं जो उनकी मोटी लाखों रूपए की तनख्वाह के अलावा है.. हमारी मांग है कि अब कर्मचारी तभी मानेगा जब मालिकों के परिवार का कोई हमारी बात सुने और उसपर कारवाई करे. हमने अपने पत्र में सचेत किया है कि सहारा इंडिया के मुखिया सुब्रत रॉय के छोटे बेटे सीमांतो रॉय विदेश भाग सकते हैं. जबकि हमारी वर्षों की मेहनत के बाद तनख्वाह से काटी गई पीएफ की रकम अब तक पीएफ अकाउंट में ही नहीं जमा की गई.
हमारे संगठन में सभी कर्मचारी दस वर्षों से ज्यादा समय से सहारा इंडिया के साथ जुड़े हैं. परिवार के नाम पर हमसे प्रबंधन छलावा कर रहा है जिसके तहत उसने कर्मचारी के हक पीएफ को डकार लिया और अब हमारी पूरी सर्विस को डकारने की फिराक में हैं. संगठन के सचिव वेदप्रकाश मिश्रा ने प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा है कि प्रबंधन के द्वारा किसी भी कर्मचारी को दी जा रही धमकियों से यदि माहौल बिगड़ता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी. हमें पता है कि प्रबंधन साम दाम दंड भेद के तहत रोज़ी और रोटी की इस लड़ाई को कुचलने के लिए अपने दल्लों के बल पर पूरी कोशिश में लग गया है.
संपर्क सूत्र
विशाल मोरे
एम्प्लोई कोड नंबर – २११४७
मोबाईल नंबर – ८०९७३३०६५६
वेद प्रकाश मिश्रा
एम्प्लोई कोड नंबर – २०१०२
मोबाईल नंबर – ९९८७५५५१३१
Comments on “सहारा के कर्मचारियों ने मुंबई में गठित की यूनियन, नाम- ‘सहारा इंडिया कामगार संगठना’”
Well done
:Give there salary as well as incentives as soon as possible…
This is not fair …Sahara India.
Weldone, good job
Weldone sirji good job…
Weldone sirji, good job aap aisehi ladte
Raho ham sub aapke sath hai
Nice job sirji
Weldone sir….
Well done sir kee0 it up sahara should give all ours due 8)
Sahara….don’t loot poor people’s money
Dilli ke Rashtriya Sahara aur Sahara Samay ke bhadue aur Dalal adhikari kaha gaye. Is. bar hadtal ho to in dalalo ki jabardast kutaie karne ki jaroorat hai. Kyoki sabse pahle samjhauta karne kaana Ranvijay, Bhadua CB singh aur Dalal Rajesh singh bhumihar aate hai.
What the hell??? How can Sahara authority can do this to their own employee…raise voice. Send it to national television
If management does not give full salary on 1 st Sept 2015, then Sahara officials be prepare for worst. If prestige of saharian gone then everything is gone.
मुंबई में यूनियन गठित करने पर मुंबई के साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। साथियो नोएडा कैम्पस में भी पिछले माह पांच दिन की काम बंद हड़ताल यहां के कर्मचारियों ने की थी लेकिन वे सभी मैनेजमेंट की ‘साम, दाम, दंड, भेद” की राजनीति के शिकार हो गए आैर बिना किसी ठोस परिणाम के ही वह हड़ताल टूट गई थी। लेकिन धुआं अब भी उठ रहा है इसका मतलब आग तो लगेगी। हम तो केवल यही कहेंगे :-
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है।
देखना है जोर कितना बाजुए कातिल में है।।
..वक्त आने पर बता देंगे तुझे ए आसमां।
हम अभी से क्या बताएं क्या हमारे दिल में है।।
Good job 🙂
भाई यह तो काम ही इसके आगे भी बहुत करना है, क्योंकी इसके बावजुद भी कंपनी कि मैनेजमेंट कर्मचारीयो को विश्वास मे लेकर बता नही रही है, कि आगे क्या रास्ता है कैसे रास्ता सुलझा जायेगा उनको कुछ भी पडी नही है
you will get justice..good luck employees
pay their dues
not fair 🙁
tod do ye logo ko..paisa leke hi dum lena
well done, good step..go ahead
all the best to the union
employees, you will surely overcome..All the best
tv pe dekhne kyun nahi milta??
sab chupa dete hain tv wale..woh toh aiswayrya ne kya pehen ke party karne gayi woh batate hai
Mumbai branch showed the employee power by making union
sahara management…….think think think And act good
robbers
This needs to be in prime time news!!
kuch toh gadbar hain daya…
pay their dues
Where’s justice, this is just not done!
paisa de do 😳 😳
Don’t ever give up. We need to stand united.
all the best employees, you will get justice!!
What a bunch of thieves this whole Sahara group is .. shamelessly and ruthlessly exploiting the poor.
we all are with you employees, good luck
Don’t let them get away with this. Families are suffering
hope you get justice soon
Pay their salary 😮
all the best to the union
weldone
weldon
All the best…fight
well done,
lage raho…hum sab saath hain
congrats and all the best to the union
Someone plz file a case against these people
http://hindi.business-standard.com/storypage.php?autono=107588&com=y
hope everyone will get their hard earned wages
गली गली में शोर है, हर भ्रष्टाचारी चोर है!!! 🙁
We need to get this issue into the mainstream media ASAP somehow
Yes, we can start with youtube videos about what Sahara are doing to their employees
Keep up the fight. All are with you
Shame on you Sahara Pariwar, boycott this whole group! Take the word ‘India’ out of your name, you don’t deserve it.
We are the employees of Sahara India Pariwar, who are employed in Mumbai’s Goregaon office. Its been a long time, we are suffering due to non-payment of salary from the management.
The first employee union called the Sahara India worker Organisational(SAHARA INDIA KAMGAR SANGATHNA) has been formed in Mumbai.We were forced to form union after so many false assurances from management.To suppress our pain, management set so-called authorities who gives us false assurance, threats and transfer orders. Finally we broke down and nearly 200 people went to complain against management at Goregaon police station, where they sent our complaint to labour commissioner as its salary dispute.
We are the employees of Sahara India Pariwar, who are employed in Mumbai’s Goregaon office. Its been a long time, we were suffering due to non-payment of our salary from the management.
The first employee union called the Sahara India worker Organisational(SAHARA INDIA KAMGAR SANGATHNA) has been formed in Mumbai.We were forced to form union after so many false assurances from the management.To suppress our pain, management set so-called authorities who gives us false assurance, threats and transfer orders. Finally we broke down and nearly 200 people went to complain against management at Goregaon police station, where they sent our complaint to labour commissioner as it was the matter of salary dispute. President of the organization Mr. Vishal More formed the union in accordance with the instructions from the Labour Commission. Labour Commissioner management asked pay at least 80% of monthly wages and salaries but so far nothing has happened. The next hearing will be on 7th September 2015. Employee leaders say that their organization has been recognized by the labor commissioner’s office. There are 180 members in the organization, which is associated with Sahara One and Sahara Media. Organization officials say they are now expanding their organization against the company and are ready to fight all the battles. Along with we are in contact with other organisations who are ready to fight for our rights.
Sahara spokeperson Abhijit Sarkar was asked about it and he said he has no information about it.
Weldone
Thnkzzz for bhadas media for supprting sahara
Stay United
Fight Fight Fight
Highlight this Mr. MEDIA
Hats of to you fight. Hope u will get justice soon
Hats of to your fight. Hope you will get justice soon