Sanjay Soni Journalist : दैनिक भास्कर बिहार के टॉप-10 ब्यूरो सेंटर में सहरसा ब्यूरो को टॉप का स्थान मिला.. दैनिक भास्कर बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, गया एवं भागलपुर यूनिट के टॉप-10 ब्यूरो सेंटर में भागलपुर यूनिट के एक मात्र सहरसा दैनिक भास्कर ब्यूरो को बेस्ट परफॉरमेंस के लिए सम्मानित किया गया.
नेशनल एडिटर सम्मानीय श्रीओम गौड़ के द्वारा बुधवार को समारोह में अन्य सभी यूनिट के एडिटर महोदय की मौजूदगी में सहरसा ब्यूरो चीफ नवीन निशांत जी को अवार्ड देकर सम्मानित एवं उत्सावर्द्यन किया गया।
इस सम्मान के लिए सभी सम्मानीय एडिटर महोदय को सहरसा टीम की ओर से आभार एवं ब्यूरो चीफ नवीन निशांत जी को बधाई…
पत्रकार संजय सोनी की एफबी वॉल से.