Connect with us

Hi, what are you looking for?

टीवी

भड़ास द्वारा बैंड बजाने पर सेलरी देने को मजबूर हुआ नवतेज टीवी प्रबंधन

भड़ास की मुहिम लाई रंग, कर्मचारियों के आगे नवतेज टीवी मैनेजमेंट ने टेके घुटने…

भड़ास, भड़ास की टीम और भड़ास के पाठकों का तहे दिल से आभार व्यक्त करते हैं।

भड़ास की टीम ने हमारी परेशानी को सुना, हमारी खबरों को सिलसिलेवार तरीके से छापा, नवतेज टीवी की काली करतूतों का पर्दाफाश किया और नवतेज टीवी द्वारा सताए पत्रकारों के लिए एक मुहिम की तरह काम किया।

Advertisement. Scroll to continue reading.

इसका नतीजा ये निकला कि नवतेज टीवी के नए मैनेजमेंट को पत्रकारों की सच्चाई और ईमानदारी के आगे झुकना पड़ा।

हम भड़ास के पाठकों को बताना चाहते हैं कि इस बार नवतेज टीवी के नए मैनेजमेंट, जिसका मालिक गौरव है, ने पूर्व कर्मचारियों में से ज्यादातर लोगों की 2 महीने की सैलरी का चेक दे दिया है। जल्द ही बचे हुए कर्मचारियों को चेक देने का वादा किया है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

हालांकि पत्रकारों की सैलरी 2 महीने 10 दिन की बकाया थी लेकिन इसके बदले में 2 महीने की सैलरी का चेक देकर सबको सेटलमेंट के लिए मनाया गया। पीड़ित कर्मचारियों को अपने भविष्य के बारे में भी सोचना है इसलिए सबने अपनी 10 दिन की सैलरी नवतेज टीवी को दान में दे दी और 2 महीने की सैलरी का चेक ले लिया।

नवतेज टीवी के नए मैनेजमेंट ने सभी कर्मचारी पत्रकारों को लंबी-लंबी तारीखों के चेक दिए हैं। किसी का चेक 27 जुलाई का है, किसी का 29 जुलाई का। हालांकि कुछ एक-दो लोगों को जल्दी डेट के चेक दिए गए हैं।

Advertisement. Scroll to continue reading.

चेक मिलने के बाद पीड़ित पत्रकार भड़ास के माध्यम से नवतेज टीवी मैनेजमेंट को ये चेतावनी देना चाहते हैं कि अगर ये चेक भी पिछली बार की तरह नकली निकले तो हम फिर से प्रदर्शन और हल्ला बोल को मजबूर हो जाएंगे। चाहे जो हो जाये, चाहे नवतेज टीवी अपना नाम भी बदल ले, हम कोरोना काल में किये हुए काम की अप्रैल और मई की सैलरी नवतेज टीवी मैनेजमेंट से लेकर रहेंगे। भूमिगत हो चुके रोहित तिवारी और धोखेबाज़ अनुराग पांडेय को सबक सिखा कर रहेंगे।

धन्यवाद

Advertisement. Scroll to continue reading.

पीड़ित पत्रकार नवतेज टीवी

संबंधित खबरें-

Advertisement. Scroll to continue reading.

नवतेज टीवी के आफिस से आया ये स्टिंग देखें, बकाया सेलरी न दे पाने का ज्ञान दे रहा ये

शख्सनवतेज टीवी संचालकों के खून में ही ठगी-धोखाधड़ी शामिल है, देखिए ये नया कारनामा

1 Comment

1 Comment

  1. ndia Against Curruption

    July 14, 2020 at 6:37 pm

    मीडिया के नाम पर नवतेज़ न्यूज़ चैनल का फर्ज़ीवाड़ा लगातार जारी ।

    कहते है पूत के पाँव पालने में ही नज़र आते है. यह कहावत फ्रॉड टीवी चैनल नवतेज़ वालो पर बिलकुल सटीक बैठती है. पैसों के अभाव में एक महीने के लिए बंद हुए चैनल को प्रबंधन द्वारा शुरू तो ज़रूर किया गया. लेकिन दावे और हकीकत पूरी तरह से खोखले है. चोर प्रबंधन रोहित तिवारी, अनुराग पाण्डेय और एचआर हेड नवीन जैन द्वारा कर्मचारियों को बार बार ठगने के अलावा कोई दूसरी बात नहीं नहीं कर रहा है. पहले फर्जीवाड़े की खबर को रोकने के लिए फर्ज़ी चेक दी गयी. उसके बाद बताया गया कि सभी कर्मचारियों को कैश पैसे दिए जाएंगे. लेकिन हुआ कुछ नहीं. सबके सब फ्रॉड और लैमार निकले.

    ठगे हुए सभी कर्मचारी अब पुलिस के ज़रिये कोर्ट जाने का रास्ता खोज रहे है. सभी का कहना है कि फ्रॉड प्रबंधन को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा. रोहित तिवारी और अनुराग पाण्डेय के फरारी के बाद चैनल और बुरे गर्त में जा चुका है. कुछ लोगों का कहना है कि नवतेज़ चैनल को यूपी के सुल्तानपुर के एक टुटपुन्जिये ठेकेदार के लाडले ने खरीदा है. लेकिन भड़ास के विश्वस्त सूत्रों की माने तो चैनल को पहले की ही तरह ठेके पर चलाने के लिए दिया गया है. क्योंकि नए कथित मालिकान गौरव सिंह चैनल में बैठ रहा है. लेकिन इन सबसे द्वारा भी किसी तरह का किसी भी कर्मचारी को भुगतना नहीं किया गया है.

    बताया जा रहा है कि चैनल को लखनऊ के एक विवादित व्यक्ति अब्बास हैदर ने मध्यस्थता करके और पहले से चैनल में काम कर रहे इन्पुट हेड प्रशांत सक्सेना ने दिलवाया है. इसके साथ ही रोहित तिवारी और अनुराग के साथ फर्जीवाड़े में काम कर चुके एचआर हेड नवीन जैन और इनपुट हेड प्रशांत सक्सेना भी नई टीम के साथ जुड़े हुए है. बताया जा रहा है नवीन जैन अपनी पुरानी पोज़ीशन पर बरकरार है और इनपुट हेड प्रशांत सक्सेना को एडिटर इन चीफ बना दिया गया है. इसके साथ ही अब्बास हैदर को चैनल का नया सीईओ का दर्जा दिया गया है. अभी चैनल का नाम भी बदलने को लेकर चर्चा चल रही है लेकिन पैसों के अभाव में कुछ नया नहीं हो पा रहा है.

    चैनल के बारे में चर्चा यह भी है कि चैनल में पैसा आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह का लगा हुआ है. सिर्फ़ नाम के लिए उसने अपने रिश्तेदार गौरव सिंह को आगे कर दिया है. गौरतलब है कि संजय सिंह भी उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के रहने वाले है और गौरव सिंह के अनुसार उनकी सनाज्य सिंह से रिश्तेदारी भी है. शुरुआती रुझान में चैनल का डब्बागोल होता ही नज़र आ रहा है. क्योंकि चैनल से जुड़े तकरीबन दस राज्यों के प्रभारी का लाखों रू० बकाया है. और प्रबंधन देने में शुरुआत में आनाकानी करता रहा और अब कोई बकाए पैसों को लेकर कोई जानकारी नहीं दी जा रही है.

    पैसा मांगने पर लोगो को बताया जा रहा है कि नवतेज टीवी चैनल को कपिल सिब्बल द्वारा कथित नए मालिक गौरव सिंह को बेच दिया गया है . हालाँकि चैनल में पुराने लोगों को बकाया सैलरी के नाम कुछ चक ज़रूर दी गयी थी लेकिन अभी तक न तो चेक क्लियर हो पाया और न ही किसी को कैश बांटा गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement