इंदौर के वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश हिंदुस्तानी कई दशकों के अपने मीडिया करियर के अनुभवों का निचोड़ निकाल कर एक वीडियो बनाए हैं. मीडिया के नए विद्यार्थियों के लिए. इसमें उन्होंने बताया है कि मीडिया में सफल होने के लिए क्या करना चाहिए.
डाक्टर प्रकाश हिंदुस्तानी का साफ कहना है कि IIMC यानी भारतीय जनसंचार संस्थान सहित दूसरे मीडिया संस्थानों में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों, पत्रकारिता में अपना भविष्य देखने वालों के लिए संजय द्विवेदी मार्गदर्शक हैं! अगर आप संजय द्विवेदी की लाइन पर सोचेंगे तो भविष्य में उचित उपाधि के बिना भी एसोसिएट प्रोफेसर, प्रोफेसर, कुलपति आदि बन सकते हैं!
और हां, आपकी चिंता का विषय मीडिया की विश्वसनीयता, लोकतंत्र के सामने खड़े खतरे, किसान आंदोलन, संवैधानिक संस्थाओं की विश्वसनीयता आदि नहीं होना चाहिए। संस्थान प्रमुख द्वारा ‘लेखक, वरिष्ठ पत्रकार और स्तंभकार’ बनकर लिखे लेखों से प्रेरणा लें। अगर रिश्तेदारी हुई तो इससे सफलता मिल सकती है।
देखें प्रकाश हिंदुस्तानी की सीख… इसे ऑफ़लाइन ट्रेनिंग समझना! शर्तें लागू-
ये भी पढ़ सकते हैं-