सौरभ चंद्र पांडेय का पहला कविता संग्रह आया है. इसमें 21 कविताएं हैं. ये सारी कविताएं कवि के खुद की जीवन यात्रा की अनुभूतियों पर आधारित हैं.
न्यूज नेशन चैनल में कार्यरत सौरभ चंद्र पांडेय ने माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से जनसंचार में परास्नातक की डिग्री हासिल की. इसके बाद मध्य प्रदेश – छत्तीसगढ़ के प्रमुख न्यूज चैनल आईबीसी24, रायपुर हेड आफिस में कार्य किया.
इन दिनों सौरभ नोएडा में न्यूज नेशन / न्यूज स्टेट (एमपी-सीजी) में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के पद पर कार्यरत हैं.
सौरभ के पहले कविता संग्रह को आनलाइन पढ़ा और आर्डर किया जा सकता है.