लम्बे समय तक “अमर उजाला” में कई पदों की ज़िम्मेदारी संभाल चुके वरिष्ठ पत्रकार शैलेश अवस्थी अब तेज़ी से उभरते दैनिक समाचारपत्र “अमृत विचार” के रोमिंग एडिटर बन गए हैं।

1987-88 में “कानपुर के “दैनिक गणेश” अखबार से करियर शुरु करने वाले शैलेश अवस्थी ने 1993 में “अमर उजाला” कानपुर में रिपोर्टर की हैसियत से कदम रक्खा। यहां सिटी इंचार्ज तक रहे।
इसके बाद “अमर उजाला” झांसी में भी ज़िम्मेदारी संभाली। इसके बाद वह अमर उजाला में ही रोमिंग कोरस्पोंनडेनट” बना दिये गए।1991 में उन्होने “अपनी राज्यसत्ता” पत्रिका भी निकाली थी। उन्हें हिन्दी शिखर सम्मान, मिडिया रत्न सम्मान, प्रवीण पत्रकार पुरस्कार से नवाज़ा जा चुका है।
एक ज़माने में उनकी गिनती धुरंधर क्राइम रिपोर्टर की रही है। अब नई पारी “अमृत विचार” के साथ है।