नोयडा, 28 नवंबर 2022 : वरिष्ठ पत्रकार शमशेर सिंह ने आज नोयडा में नेशनल हिंदी न्यूज़ चैनल “भारत -24 ” Vision of new India के मैनेजिंग एडिटर का पदभार संभाल लिया है। शमशेर सिंह ने चैनल के सीईओ और एडिटर-इन-चीफ डॉ जगदीश चंद्रा की मौजूदगी में पदभार ग्रहण किया।


गौरतलब है कि पिछले दिनों वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार ने चैनल के मैनेजिंग एडिटर के पद से इस्तीफा दे दिया था। शमशेर सिंह इससे पहले Zee हिंदुस्तान के मैनेजिंग एडिटर थे और दो दिन पहले ही उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया था।
इस मौके पर चैनल के सीईओ और एडिटर-इन चीफ डॉ जगदीश चंद्रा ने शमशेर सिंह का स्वागत करते हुए मौजूद स्टाफ को सम्बोधित करते हुए शमशेर सिंह की जॉइनिंग को “Reunion ” बताया क्योंकि शमशेर सिंह उस समय Team JC में रह चुके हैं जब जगदीश चंद्र Zee हिंदुस्तान के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर थे।
चैनल के नोयडा स्थित ऑफिस के न्यूज़ रूम में आयोजित इस कार्यक्रम में मौजद स्टाफ को चैनल के चीफ बिज़नेस ऑफ़िसर एवं स्ट्रैटिजिक एडवाइजर मनोज जग्यासी ने भी सम्बोधित किया।
कार्यक्रम में सीनियर एडिटर सैयद उमर, कंसल्टिंग एडिटर शशिकांत शर्मा, अनीता हाडा, अदिति नागर, शिशिर अवस्थी , जिनेन्द्र सिंह शेखावत, संदीप मिश्रा, अमित बाल्यान, मीमांसा मालिक, पूर्णिमा मिश्रा, अवनीश विद्यार्थी, अदिति शर्मा सहित अन्य स्टाफ और कई राज्यों के ब्यूरो चीफ मौजूद थे।