Yashwant Singh-
जब शराबी मरने से डरता है तो जॉगिंग करता है….
एक पद्यनुमा गद्य दस बरस पहले भड़ास पर लिखा था. आज कुछ अनएडिटेड वीडियोज को एकत्र कर इस रचना को भड़ासी आवाज दे दी.
ये 2021 मेरे लिए ड्राई इयर है. यानि इस साल शराबखोरी पर पूर्ण विराम. ऐसे में जब खूब सारा टाइम अपन के पास है तो कुछ क्रिएटिव, कुछ उल्टा-पुल्टा हो जाए.
वीडियो नीचे है… अगर कविता का अर्थ समझ आ जाए आपको तो हमें भी समझइयो…. 😃
मूल पोस्ट-