मीडिया के कई योद्धा इन दिनों कोरोना से जूझ रहे हैं. इसी में एक श्वेता झा और उनके परिजन भी हैं. श्वेता झा ने ट्वीट कर पूरे परिवार की तस्वीर डाली है जिसमें वे लोग एंबुलेंस से अस्पताल के लिए जा रहे हैं. श्वेता ने कोरोना को हराने का अपने परिवार का मजबूत इरादा प्रकट किया है.
श्वेता और उनके परिवार की तस्वीर ट्वीटर से लेकर फेसबुक, वाट्सअप पर वायरल हो गई है. सभी लोग इस फेमिली के सकुशल घर लौटनने की कामना कर रहे हैं.
ज्ञात हो कि श्वेता आजतक न्यूज चैनल में हैं. उनके पति अजय झा न्यूज18यूपी-यूके चैनल में हैं.
देखें श्वेता का ट्वीट और परिजनों संग तस्वीर-