भोपाल। राजग्रुप के सीएमडी अरुण सहलोत और संध्या सहलोत के छोटे बेटे सिद्धार्थ सहलोत ने पिछले दिनों एक भव्य और गरिमामय कार्यक्रम में राजग्रुप के नए डायरेक्टर का पदभार संभाला। इस मौके पर राज एक्सप्रेस के संपादक संजय मेहता, डायरेटर जीएल मेहता, संदीप मेहता और आसिम अंसारी के अलावा सभी विभागों के प्रमुख मौजूद रहे। राजग्रुप के नए डायरेक्टर सिद्धार्थ सहलोत दोपहर साढ़े तीन बजे ग्रुप के हेड क्वाटर अपनी मां श्रीमति संध्या सहलोत और बड़े भाई मिनाल सहलोत के साथ पहुंचे।
पारम्परिक तरीके से पूजा-अर्चना कर विधिवत ढंग से सीएमडी अरूण सहलोत की मौजूदगी में अपना कार्यभार ग्रहण किया। उसके बाद उन्होंने राजग्रुप के सभी डिवीजन्स की विजिट की और सबसे रूबरू हुए। सिद्धार्थ सहलोत द्वारा डायरेक्टर का पदभार ग्रहण करने की खुशी में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ग्रुप के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की मौजूदगी में सिद्धार्थ सहलोत ने केक काटा। इस मौके पर मौजूद लोगों ने उनका स्वागत किया।