सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी से मिले आकाशवाणी के कैज़ुअल एनाउंसर

Share the news

आल इंडिया रेडियो कैज़ुअल अनाउन्सर एंड कंपेयर यूनियन रजिस्टर्ड और आल इंडिया रेडियो ब्रॉडकास्टिंग प्रॉफेशनल एसोसिएशन रजिस्टर्ड का एक प्रतिनिधि मंडल माननीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी से यूनियन महासचिव डॉ शबनम खानम और शरद तिवारी के नेतृत्व और शिमला के सांसद वीरेंद्र कश्यप के संरक्षण में मिला। प्रतिनिधि मंडल में उपरोक्त के अलावा अर्चना गोयल, संजीव अग्निहोत्री और मनोज सिंह शामिल थे। मंत्री ने कैजुअल कर्मियों की सभी समस्याओं का सिरे से निवारण करने का आश्वासन दिया है। इस कार्य हेतु वे देश के हर केंद्र के प्रतिनिधियों की दिल्ली में मीटिंग लेंगी, जिसमें देश भर के केजुअल कर्मियों की समस्याओं का निवारण किया जाएगा।

वर्तमान में री स्क्रीनिंग का स्थगन और नियमितिकरण प्रमुख मुद्दे हैं। इस विषय में यूनियन के ज्वाइंट सेक्रेटरी नवीन भारद्वाज ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि मंत्री महोदया ने 6 अगस्त को गोहाटी में नार्थईस्ट के अकाशवाणी केंद्रों के कैज़ुअल उद्घोषकों एवं कंपेयर की एक मीटिंग लेने का आश्वासन दिया है। उपरोक्त मीटिंग में स्मृति ईरानी ने ये भी बताया कि उन्हें उद्घोषकों के सभी ट्वीट, फेसबुक संदेश और मेल प्राप्त हो गई है। उन्होंने कुछ समय धीरज रखने को कहा है और आश्वासन दिया है कि आकाशवाणी में वर्षों से कार्यरत उद्घोषकों और कंपेयर के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।इस अवसर पर शिमला के सांसद और आईटी स्टैंडिंग कमेटी के संयोजक वीरेन्द्र कश्यप ने भी भरोसा दिलाया कि किसी भी केंद्र में कैज़ुअल कर्मियों को अन्याय नही सहना पड़ेगा। आकाशवाणी के स्टाफ के बच्चे, पत्नी और सगे संबंधियों को तेज़ी के साथ कैज़ुअल एनाउंसर की जगह रखा जा रहा है, क्योंकि वो कभी भी विरोध नहीं करेंगे।

अशोक अनुराग
कैज़ुअल हिंदी एनाउंसर
आकाशवाणी दिल्ली
ashokanurag16@gmail.com

भड़ास व्हाट्सअप ग्रुप ज्वाइन करें- BWG9

भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

भड़ास वाट्सएप नंबर- 7678515849

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *