लखनऊ : इंडिया वाच चैनल की महिला पत्रकार सोनी कपूर ने भाजपा नेत्री अनीता अग्रवाल के खिलाफ जान से मारने की धमकी आदि से संबंधित केस हजरतगंज थाने में दर्ज करा दिया है. हालांकि ये केस एफआईआर की जगह एनसीआर (Non Congnizable offence information report) के रूप में दर्ज किया गया है.
ज्ञात हो कि कुछ रोज पहले अधिवक्ता और भाजाप नेत्री अनीता अग्रवाल ने सोनी कपूर के खिलाफ आईटी एक्ट की कई धाराओं में एफआईआर दर्ज कराया था.
देखें एनसीआर की कॉपी-
पूरे प्रकरण को समझने के लिए ये मूल खबर पढ़ें-
इस ट्वीट के कारण इंडिया वाच चैनल की रिपोर्टर सोनी कपूर पर मुकदमा दर्ज हो गया
दबंग पत्रकार सोनी कपूर से संबंधित ये खबर भी पढ़ें-