गिरीश मालवीय-
स्पोर्ट्स वेबसाइट्स का बुरा हाल है। इन्होंने भयानक गंदगी फैला दी है। बिलकुल रील टाइप के हाल हैं। बिलकुल झूठी हेडलाइन लगा देते हैं।

हेडलाइन देखकर लोग खबर पढ़ने के लिए क्लिक करते हैं और उनके हिट्स बढ़ते हैं। ऐसी ही हिट्स बढ़ाने के लिए अगली बार उससे भी घटिया हेडलाइन लगाते हैं। उस पर और हिट्स मिलते हैं और एल्गोरिदम से फिर गूगल न्यूज़ पर वो खबरे सामने दिखने लगती है। परिणाम करोड़ो हिट्स और गूगल एडसेंस से मिलने वाले पैसे में बड़ी बढ़ोत्तरी। ये सिलसिला अब नहीं रुकने वाला।