न्यूज़18 पर नया शो आ रहा है. नाम है स्टार्टअप वाइब्स. इस खास तरह के नए शो को एंकर रंजना त्रिपाठी होस्ट करने वाली हैं. भड़ास4मीडिया से हुई बातचीत में एंकर ने बताया कि, “वे इसे लेकर काफी उत्साहित हैं.
रंजना कहती हैं कि, “उन्हें हमेशा से उन लोगों के प्रति अटैचमेंट रहा है जो लोग अच्छा काम कर रहे हैं. अपनी दुनिया में मग्न होकर जेनुइन बस अपना काम करते हैं. स्टार्टअप वाइब्स का मकसद यही है कि हम उन लोगों को निकालकर आगे लाएं जो देश के लिए देश के हित में काम कर रहे हैं.
ऐसे लोग जो देश को स्ट्रांग बना रहे हैं. उनकी कहानियां लोग नहीं जान रहे हैं. हम इस कार्यक्रम के जरिए उनकी बात करने वाले हैं. हमारा उद्देश्य स्टार्टअप्स के जरिए समाज को बेहतर बनाने का काम कर रहे लोगों की कहानियां, उनकी जर्नी, उनके संघर्ष को बताना भर है.
अभी तक आपने देखा होगा कि जो भी स्टार्टअप्स होते हैं उनकी भाषा अंग्रेजी में होती है, आम जनता उसे समझ ही नहीं पाती. हमारा शो उनके लिए है जिनके लिए स्टार्टअप्स की दुनिया सवाल की तरह लगती है. फाउंडर क्या है, एंटरप्रेन्योर क्या होता है..फंडिंग कैसे होती है? रेवेन्यू क्या होता है इत्यादि विषयों पर चर्चा की जाएगी.
कार्यक्रम में हमारा जो मेहमान होगा वो सिर्फ स्टार्टअप के बारे में ही नहीं बल्कि पूरी इंडस्ट्री के बारे में विस्तार से बात करेगा.. समझाएगा, वो भी हिंदी में. हम प्रत्येक शो के मेहमान के साथ स्टार्टअप के आइडिया से लेकर इम्पैक्ट तक बातचीत करेंगे.
शो के कई सारे सीजन आएंगे. पहला शो 8 मार्च को ऑन एयर होगा. हमारी कोशिश रहेगी कि हम देशभर के ज्यादा से ज्यादा स्टार्टअप फाउंडर को अपने प्रोग्राम में बुलाएं. उनके अनुभवों को लोगों के सामने ऱखें ताकि दूसरों को भी इनसे प्रेरणा मिल सके.”
ये स्टार्अप पॉडकास्ट शो हर शुक्रवार न्यूज़18इंडिया पर शाम 5 बजे प्रसारित होगा, जिसमें स्टार्टअप फाउंडर्स विस्तार से अपनी जर्नी और स्टार्टअप इंडस्ट्री के बारे में मजेदार बातचीत करते नजर आएंगे.
देखें शो का प्रोमो..