कमल शुक्ला-

पत्रकार सुनील नामदेव पत्रकारिता करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार से टकराने के लिए फिर से उत्पीड़न के हुए शिकार, मीडिया सुरक्षा कानून के रुझान आने शुरू हो चुके हैं
रायपुर । पत्रकार सुनील नामदेव के ऊपर बिलासपुर सिविल लाइन थाने में धारा 504, 505 के तहत अपराध दर्ज़ किया गया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पत्रकार सुनील नामदेव के ऊपर रायपुर में भी धारा 21C एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। गिरफ्तारी की सूचना उनके साले जितेंद्र चौधरी को पत्र के माध्यम से दे दी गई है।
ज्ञात हो कि उन्हें इसके पूर्व भी गंभीर धाराओं में गिरफ्तार कर नामदेव को जेल भेजा जा चुका है। उनके मकान पर बुलडोजर चलाया जा चुका है। पुलिस हिरासत में उन्हें सैनिटाइजर पिलाने का भी आरोप है, जिस पर मानव अधिकार संज्ञान लेकर जांच कर रही है।
पत्रकार सुनील नामदेव ईडी के छापों की कार्यवाही पर खुलकर पत्रकारिता कर रहे थे और राजनीति के धुरंधरों को लगातार कटघरे में खड़ा कर रहे थे उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके गिरफ्तार उप सचिव सौम्या चौरसिया को लेकर लगातार खबर बनाया था ।