मजीठिया वेज बोर्ड के लाभ मांगने पर दैनिक जागरण आगरा के प्रबंधन ने दो पत्रकारों का दूरदराज के इलाकों में तबादला करने का फरमान जारी कर दिया. इसके बाद दोनों पत्रकारों लेबर डिपार्टमेंट गए और अब लेबर डिपार्टमेंट ने इनका तबादला रोक दिया है. इन दो पत्रकारों के नाम हैं सुनयन शर्मा और रूपेश कुमार सिंह. दैनिक जागरण आगरा में सुनयन चीफ सब एडिटर हैं तो रूपेश डिप्टी चीफ सब एडिटर.
आगरा से सुनयन का स्थानान्तरण जम्मू कर दिया गया था और रूपेश का सिलीगुड़ी. पर अब लेबर कोर्ट ने इन तबादलों पर रोक का आदेश जारी कर दिया है. जागरण प्रबंधन के गाल पर तमाचा पड़ने से मीडियाकर्मियों में खुशी का माहौल है. दोनों जर्नलिस्ट सुनयन और रूपेश मजीठिया बेज बोर्ड के अनुसार वेतन और एरियर मांग रहे थे. दैनिक जागरण के आगरा संस्करण में कार्यरत चीफ सब एडीटर सुनयन शर्मा और डिप्टी चीफ सब एडीटर रूपेश कुमार सिंह के स्थानान्तरणों के आदेशों पर श्रम विभाग ने जो रोक लगा दिया है, इसका असर दूर तक होने वाला है. दूसरी कई यूनिटों के पत्रकार भी अपने हक के लिए लड़ रहे हैं और प्रबंधन के उत्पीड़न के शिकार हैं.