नई दिल्ली। देश भर के विश्वविद्यालयों के समाचारों का प्रसारण करने के लिए ‘द यूनिवर्सिटी’ नाम से नया वेब पोर्टल मंगलवार को शुरू हुआ है। इस वेब पोर्टल पर देश भर की यूनिवर्सिटी से जुड़ी गतिविधियों की सूचनाएं मिलेंगी। पोर्टल का मकसद उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आ रहे बदलावों को पाठकों तक पहुंचाना है। www.theuniversity.in ‘शुभ समाचार इंटरनेशनल’ का वेंचर है। वेब पोर्टल हिन्दी और अंग्रेजी, दोनों भाषाओं में एक ही यूआरएल पर है। दोनों इंटरफेस अलग-अलग हैं। पोर्टल पूरी तरह छात्रों, फेकल्टी और शिक्षण संस्थानों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
कार्यक्रमों, आयोजनों, गतिविधियों, शोध और उपलब्ध्यिों पर विशेष समाचारों का प्रकाशन करेगा। ‘शुभ समाचार इंटरनेशनल’ के निदेशक रोहित त्यागी को पत्रकारिता में करीब 10 वर्षों का अनुभव है। वह देश के कई लीडिंग हिन्दी और अंग्रेजी समाचार पत्रों में काम कर चुके हैं। रोहित त्यागी का कहना है कि ‘डिजिटल मीडिया का दौर शुरू हो गया है। साथ ही अब स्पेशलाइज्ड जर्नलिज्म का समय आने वाला है। ऐसे वेब पोर्टल चाहिएं, जो क्षेत्र विशेष की खबरों पर फोकस करेंगे। यूरोप और अमेरिका का मीडिया खुद को इस कंसेप्ट में ढाल चुका है। भारतीय मीडिया को भी इस दिशा में काम करना होगा।’ ‘शुभ समाचार इंटरनेशनल’ अगले छह महीने में स्पेशलाइज्ड जर्नलिज्म को फोकस करने वाले तीन और वेब पोर्टल शुरू करेगा।