ख़बर है कि टीवी9 भारतवर्ष चैनल में कोरोना पेशेंट्स मिलने के बाद चैनल को सैनिटाइज करने के उद्देश्य हेतु ऑफिस को दो दिनों के लिए सील कर दिया गया।
ये घटनाक्रम कुछ दिन पहले का है। कोरोना पीड़ित मीडियाकर्मी रनडाउन पर काम करता है। इस मीडियाकर्मी से जुड़े रहे दर्जनों कर्मियों को क्वारन्टीन किया गया है।
चैनल सील होने के बाद ज्यादातर लोगों ने घर से काम किया। चैनल के लाइव प्रोग्राम के लिए अलग जगह की व्यवस्था की गई।
फिलहाल चैनल में सब कुछ सामान्य होता जा रहा है। जिनका जिनका इलाज चल रहा वो लोग तेजी से रिकवर कर रहे हैं।