आखिर में वही हुआ जिसका डर था. ऑफिस में पिछले 2 महीनों से जबरदस्ती ठूंसे गए 25 कर्मचारियों में से 15 सहकर्मियों को कोरोना के लक्षण पाए गए.
इन्हें आनन फानन में घर भेजा गया. इनमें से सभी को कहा गया कि वे अपने घर के पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती हो जाएं.
अब इनमें से 15 को कोरोना होने की रिपोर्ट आयी है. लेकिन इनमें से आईटी में काम करने वाले युवक रोशन डायस बदकिस्मत निकले. उन्हें कोरोना ने सीधे मौत की आगोश में ले लिया.
TV9 प्रबंधन ने रोशन की मौत की जिम्मेदारी झटक दी है. अब प्रबंधन इस कोशिश में लगा है कि रोशन की मौत कोरोना से नहीं बल्कि किसी और कारण से हुई है, इसे स्थापित किया जाए.
इसके लिए रोशन के मेडिकल बिल्स को खंगाला जा रहा है ताकि उसकी किसी बीमारी का पता लगाया जा सके.
चैनल हेड और शिफ्ट इंचार्ज भी रोशन की मौत की असली वजह छिपाना चाहते हैं ताकि बाकी प्रोड्यूसर्स को काम पर लगाया जा सके.
एक टीवी9कर्मी द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित.