उर्मिलेश-
जाने-माने तेलुगु पत्रकार यू आनंद (Uppala Anand) का मंगलवार की शाम दिल्ली में निधन हो गया. वह 67 वर्ष के थे. पिछले कुछ समय से उनकी सेहत बहुत अच्छी नहीं थी पर वह लगातार सक्रिय नज़र आते थे. दिल्ली में हर तरह के पत्रकार रहते हैं. आनंद उन पत्रकारों में थे, जिन्हें स्वास्थ्य बहुत ठीक नहीं रहने पर भी दिल्ली में वजूद बनाये रखने के लिए काम करना पड़ता है. अभी कुछ ही दिनों पहले ही उनसे हमारी प्रेस क्लब के बाहर वाले गलियारे में मुलाक़ात हुई थी. बिल्कुल नहीं लगा कि वह ज़्यादा अस्वस्थ हैं. दुआ-सलाम के समय उनके चेहरे पर वही पहले वाली मुस्कराहट थी.
आनंद को मैं वर्षों से जानता था. अनेक तेलुगू पत्रकारों की तरह आनंद से मेरी समय-समय पर बातचीत होती रहती थी. आख़िरी लंबी बातचीत कुछ महीने पहले हुई थी, जब मुझे एक सेमिनार में भाग लेने आंध्र प्रदेश के गुंटूर-विजयवाडा इलाक़े में जाना था. आनंद ने कई प्रमुख तेलुगू अख़बारों के दिल्ली संवाददाता के तौर पर काम किया था. इधर कुछ साल से वह संभवतः आंध्र सरकार के ‘मीडिया समन्वयक’ के तौर पर भी काम कर रहे थे. मेरी पिछली आंध्र-यात्रा के दौरान उन्होंने मदद की पेशकश भी की. पर मैंने उन्हें बताया कि सेमिनार के आयोजक मेरी सारी व्यवस्था कर चुके हैं.
वह सबके दोस्त थे. बहुत सज्जन भी. किसी से कभी उनकी शिकायत नहीं सुनी. ऐसे लोग पत्रकारिता में कम होते हैं. उन्हें अभी लंबे वक्त रहना था. पर अचानक चले गये. क्रमशः बिगड़ते स्वास्थ्य ने अचानक झटका दे दिया! हमारी उनकी बहुत गहरी दोस्ती भले न रही हो पर उनसे हमेशा निकटता महसूस होती थी. आपके इस अचानक चले जाने से हम सचमुच बहुत उदास हैं, साथी आनंद!
सादर श्रद्धांजलि
परिवार के प्रति शोक-संवेदना .
Another friend of ours, S. Anand Kumar, Media Advisor to Chief minister of Andhra Pradesh, passed away. I has met him 5 days back. -Neelam Mahajan Singh