Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

आंध्र सरकार के ‘मीडिया समन्वयक’ और जाने-माने तेलुगु पत्रकार यू आनंद का निधन

उर्मिलेश-

जाने-माने तेलुगु पत्रकार यू आनंद (Uppala Anand) का मंगलवार की शाम दिल्ली में निधन हो गया. वह 67 वर्ष के थे. पिछले कुछ समय से उनकी सेहत बहुत अच्छी नहीं थी पर वह लगातार सक्रिय नज़र आते थे. दिल्ली में हर तरह के पत्रकार रहते हैं. आनंद उन पत्रकारों में थे, जिन्हें स्वास्थ्य बहुत ठीक नहीं रहने पर भी दिल्ली में वजूद बनाये रखने के लिए काम करना पड़ता है. अभी कुछ ही दिनों पहले ही उनसे हमारी प्रेस क्लब के बाहर वाले गलियारे में मुलाक़ात हुई थी. बिल्कुल नहीं लगा कि वह ज़्यादा अस्वस्थ हैं. दुआ-सलाम के समय उनके चेहरे पर वही पहले वाली मुस्कराहट थी.

Advertisement. Scroll to continue reading.

आनंद को मैं वर्षों से जानता था. अनेक तेलुगू पत्रकारों की तरह आनंद से मेरी समय-समय पर बातचीत होती रहती थी. आख़िरी लंबी बातचीत कुछ महीने पहले हुई थी, जब मुझे एक सेमिनार में भाग लेने आंध्र प्रदेश के गुंटूर-विजयवाडा इलाक़े में जाना था. आनंद ने कई प्रमुख तेलुगू अख़बारों के दिल्ली संवाददाता के तौर पर काम किया था. इधर कुछ साल से वह संभवतः आंध्र सरकार के ‘मीडिया समन्वयक’ के तौर पर भी काम कर रहे थे. मेरी पिछली आंध्र-यात्रा के दौरान उन्होंने मदद की पेशकश भी की. पर मैंने उन्हें बताया कि सेमिनार के आयोजक मेरी सारी व्यवस्था कर चुके हैं.

वह सबके दोस्त थे. बहुत सज्जन भी. किसी से कभी उनकी शिकायत नहीं सुनी. ऐसे लोग पत्रकारिता में कम होते हैं. उन्हें अभी लंबे वक्त रहना था. पर अचानक चले गये. क्रमशः बिगड़ते स्वास्थ्य ने अचानक झटका दे दिया! हमारी उनकी बहुत गहरी दोस्ती भले न रही हो पर उनसे हमेशा निकटता महसूस होती थी. आपके इस अचानक चले जाने से हम सचमुच बहुत उदास हैं, साथी आनंद!

सादर श्रद्धांजलि
परिवार के प्रति शोक-संवेदना .

Advertisement. Scroll to continue reading.

Another friend of ours, S. Anand Kumar, Media Advisor to Chief minister of Andhra Pradesh, passed away. I has met him 5 days back. -Neelam Mahajan Singh

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास तक खबर सूचनाएं जानकारियां मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group_one

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement